आप के हिमाचल प्रभारी लंबे नपेंगे: करोड़ों में कैश, किलो में सोना बरामद

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

आप के हिमाचल प्रभारी लंबे नपेंगे: करोड़ों में कैश, किलो में सोना बरामद


नई दिल्ली/शिमला।
आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी व दिल्ली की केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अब और सख्त होती जा रही है। इसी कड़ी में जैन के करीबी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। रेड के दौरान जांच एजेंसी ने 2 करोड़ 82 लाख कैश और 1 किलो सोना बरामद किया है।

ईडी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को दिनभर चली यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई थी। बतौर रिपोर्ट्स, सत्येंद्र जैन के करीबियों के ठिकानों ने प्रवर्तन निदेशालय ने 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। हवाला के लेनदेन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।बता दें कि सत्येंद्र जैन फिलहाल ईडी की कस्टडी में हैं।

जानें जैन पर क्या आरोप हैं

जैन के खिलाफ ईडी ने सीबीआई द्वारा दायर की गई एक एफआईआर के आधार पर आपराधिक केस दर्ज किया था। सत्येंद्र जैन उन चार कंपनियों द्वारा प्राप्त धन के स्रोत की जानकारी नहीं दे पाए जिनमें वो शेयरहोल्डर हैं।

जैन पर आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई फर्जी कंपनियों को लॉन्च किया या खरीदा था। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 फर्जी कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपए के काले धन को भी सफेद किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ