शर्मनाक: टॉयलेट कर HRTC बस में फेंकी बोतल, नई बसों के चार्जिंग प्वाइंट भी तोड़ रहे यात्री

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

शर्मनाक: टॉयलेट कर HRTC बस में फेंकी बोतल, नई बसों के चार्जिंग प्वाइंट भी तोड़ रहे यात्री


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में इन दिनों यात्रियों द्वारा की जा रही शर्मनाक हरकतों से निगम के लोग परेशान हो रखे हैं। निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए नई डीलक्स व सामान्य बसें संचालित की जा रही हैं।

इसके बावजूद भी ये यात्री बस में तोड़फोड़ समेत ऐसी कई शर्मनाक हरकतें कर रहे है कि हर कोई इस बारे में सोचने को मजबूर हो गया है। इस सब के बीच निगम की एक नई बस से जुड़ा वीडियो सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में बस चालक द्वारा बस में तोड़फोड़ करने और प्लास्टिक की बोतल में पेशाब कर फेंके जाने की तस्वीर को दिखाया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, यह वीडियो रामपुर डिपो से सामने आया है। इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि किस तरह से यात्रियों ने बसों में मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाए गए पॉइंट को तोड़ दिया है।

इसके आलावा इस वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि इस बस में किसी यात्री ने एक प्लास्टिक की बोलत में पेशाब करने के बाद उसे बस में ही छोड़ दिया है। वीडियो बनाने वाले चालक का ये भी कहना था कि शौच की इमरजेंसी में बस को रोका भी जा सकता है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो रामपुर डिपो का हो सकता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं है।

वहीं, इस विषय पर सवाल किए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार का कहना है कि अगर बसों के भीतर उपलब्ध सुविधाओं से छेड़छाड़ करने वाले यात्रियों का पता चलता है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उनके अनुसार परिचालक द्वारा जागरूकता के लिए एक अच्छा कदम उठाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ