हिमाचल कैबिनेट में मिलेगा बागवानों को तोहफा: ये फैसला लेने जा रही जयराम सरकार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल कैबिनेट में मिलेगा बागवानों को तोहफा: ये फैसला लेने जा रही जयराम सरकार


शिमला।
आगामी 14 जुलाई को प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाना है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं। इस सब के बीच एक बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि सूबे की जयराम सरकार प्रदेश के बाग्वाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है।

यहां पढ़ें क्या तोहफा मिलेगा

बतौर रिपोर्ट्स, जयराम सरकार द्वारा प्रदेश में सेब, आम व नींबू का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा। सामने आ रही जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में बागवानी विभाग की ओर से समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए बागवानी विभाग की ओर से प्रस्ताव जा रहा है।

गौरतलब है कि यह चुनावी वर्ष है और सरकार बागवानों को ज्यादा समर्थन मूल्य देकर खुश करने का प्रयास करेगी। समर्थन मूल्य में डेढ़ से दो रुपए प्रतिकिलो तक मूल्य बढ़ सकता है। अभी सेब पर साढ़े नौ रुपए प्रतिकिलो की दर से समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। इसी तरह से आम पर भी साढ़े नौ रुपए, जबकि नींबू प्रजाति के फलों पर नौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से समर्थन मूल्य सरकार दे रही है।

कोरोना को लेकर भी होगा एक्शन

इसके अलावा खबर यह भी कि सूबे में कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए फिर से पाबंदियां लगाने पर निर्णय लिया जाएगा।

कैसी बंदिशें लगा सकती है सरकार

  • सरकार मास्‍क पहनना अनिवार्य कर सकती है।
  • इसके अलावा कुछ और सख्‍ती भी कर सकती है, ताकि कोरोना संक्रमण थम सके।

नौकरियों का पिटारा खोलने समेत ये निर्णय लेगी सरकार

  • स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की भर्ती का निर्णय 14 जुलाई को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में होगा। चिकित्सकों के 144 पदों को भरा जाना है।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में बचे 356 पदों की स्वीकृति पर भी चर्चा होगी। यदि इन्हें स्वीकृति मिलती है तो कुल पद 500 हो जाएंगे।
  • बैठक में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल का हल निकालने पर भी चर्चा होगी।
  • राजनीतिक दलों के चिह्नों पर नगर निगम शिमला के चुनाव करवाने को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
  • हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर सरकार स्वीकृति दे सकती है। सत्र अगस्त माह के पहले सप्ताह हो सकता है।
  • मंत्रिमंडलीय बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाओं को स्वीकृति भी दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ