हिमाचल में 10वीं और 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: आज से आवेदन शुरू, जानें डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में 10वीं और 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: आज से आवेदन शुरू, जानें डीटेल


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। दरअसल, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड चुअकिदार, चपरासी और ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। आइये जानते हैं इन पदों के बारे में विस्तृत डीटेल:-

पद का नाम और संख्या

चौकीदार : चार पद
चपरासी : तीन पद
ड्राइवर : एक पद

किस तरह से काम करेगा आरक्षण

  • चालक का पद एससी मैन
  • चपरासी का एक-एक पद अनारक्षित (एससी मैन और ईडब्ल्यूएस)
  • चौकीदार के दो पद अनारक्षित (एक ओबीसी और एक ईडब्ल्यूएस)

नोट: ये सभी पद दैनिक वेतन भोगी के आधार पर भरे जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि: 6 अगस्त, 2022 (300 रुपए लेट फीस के साथ 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं)

शैक्षणिक योग्यता:

चौकीदार : 8वीं पास
चपरासी : 10वीं पास
ड्राइवर : 10वीं पास

आवेदन का मोड: ऑनलाइन

आवेदन फीस : चपरासी और चौकीदार के पदों के लिए सामान्य और सब कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600, एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रुपए रखी गई है।

अधिक जानकारी के लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे देखें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ