हिमाचल: पानी के टैंक में डूबा 52 वर्षीय शख्स, 8 माह पहले ही दुनिया छोड़ गई थी पत्नी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पानी के टैंक में डूबा 52 वर्षीय शख्स, 8 माह पहले ही दुनिया छोड़ गई थी पत्नी


मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक दुखी करने वाली खबर सामने आई है। यहां स्थित करसोग उमंडल के तहत आते उपतहसील बगशाड की ग्राम पंचायत मनोला नराश में एक शख्स की मनरेगा टैंक में गिरकर डूब जाने की वजह से हो गई। जब यह हादसा हुआ तब उक्त शख्स बाल्टी लेकर टैंक से पानी निकलने गया हुआ था। 

इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह बाल्टी समेत टैंक में जा गिरा। वहीं, इस हादसे की भनक तो तब लग सकी, जब उक्त शख्स की बेटी ने अपने पिता को घर पर नहीं पाया। इसके बाद जब उनकी तलाश शुरू हुई तो देखा कि घर के आंगन में बने टैंक का ढक्‍कन खुला है। ऐसे में जब टैंक में झांक कर देखा गया तो शख्स पानी के टैंक के भीतर गिरा हुआ मिला। 

इसके बाद उन्हें आनन फानन में टैंक से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान तेज राम पुत्र सलफू निवासी मनोला उम्र 52 वर्ष के रूप में की गई है। तेजराम का एक बेटा और एक बेटी है जबकि पत्नी का 8 माह पहले ही देहांत हो गया है अब परिवार में सिर्फ भाई बहन ही हैं। 

उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर द्वारा की गई है। वहीं, प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ