हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित बड़सर उपमंडल में एक 7 साल की बच्ची को करंट लग गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बणी गांव में रहने वाली पूनम देवी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी 7 वर्षीय बेटी आरुषि आंगन में खेल रही थी कि अचानक उसे करंट लग गया।
इसके बाद परिवार के लोग उसे आनन-फानन में बड़सर अस्पताल ले गए, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद डॉक्टर्स द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। बतौर रिपोर्ट्स, बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है। वहीं, पूनम देवी पर मानो तो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा हो।
बताया गया कि पूनम अपने पति को पहले ही खो चुकी है। इसके बाद से ही वह अपनी बेटी के सहारे जीवन बसर कर रही थी और अब भगवान ने उससे वह सहारा भी छीन लिया। उधर, ज़िला प्रशासन की तरफ से मृतक बच्ची की माता पूनम देवी को 10 हज़ार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks