हिमाचल: बड़े भाई को फोन कर बताया- मैंने गोलियां निगली ली हैं और चल बसा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बड़े भाई को फोन कर बताया- मैंने गोलियां निगली ली हैं और चल बसा


ऊना।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले एक गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा खबर सूबे के ऊना जिले से सामने आई है। यहां स्थित धुसाड़ा में एक 35 वर्षीय शख्स ने अपनी दुकान में जहरीला पदार्थ निगलकर जीवनलीला समाप्त कर ली।

जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र राम प्रकाश के रूप में हुई है। वहीं, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उक्त शख्स ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है। हालांकि, यह बताया जा रहा है कि शख्स ने जहरीला पदार्थ निगलने के बाद भाई को इस बारे में बता दिया था।

यह पता पाकर उसका भाई जबतक मौके पर पहुंचता, उसके भाई की तबियत खराब हो चुकी थी। इसके बाद बड़ा भाई छोटे को तुरंत ही इलाज के लिए ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सामने आया रही जानकारी के अनुसार सुरजीत घंडावल में हेयर सैलून की दुकान चलाता था। बताया गया कि शाम के वक्त वह अपनी दुकान से घर आया और घर में बच्चों को सामान देकर वापस दुकान पर लौट गया। जहां उसने जहरीली गोलियां निगल लीं और उसके बाद फोन करके इस बारे में अपने बड़े भाई को बता दिया।

वहीं, शख्स की मौत होने का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच को आगे बढाते हुए आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ