हिमाचल: घरेलू सिलेंडर 50 रुपए महंगा, डिपो में दाल चना सस्ता, चावल-आटे का कोटा कम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: घरेलू सिलेंडर 50 रुपए महंगा, डिपो में दाल चना सस्ता, चावल-आटे का कोटा कम


शिमला।
देश भर में जारी बेरोजगारी के दौर के बीच आम जनता पर महंगाई कहर बनकर टूट रही है। इस सब के बीच घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। इनकी कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। अभी ताका जहां हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं को 1105 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा था। वहीं, अब कीमतों में इजाफा होने के बाद नई कीमत 1155 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।

गौरतलब है कि मई और जून माह में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था। वहीं, इसी माह की शुरुआत में प्रदेश में व्यावसायिक गैस सिलिंडर 190 रुपए सस्ता किया गया था। इसके बाद से व्यावसायिक उपभोक्ताओं को इस माह गैस सिलिंडर लेने के लिए 2210 रुपए चुका रहे हैं।

चावल और आटे का कोटा हुआ कम

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को डिपो में अब चना की दाल चार रुपए सस्ती मिलेगी, जबकि आटे और चावल के कोटे में कटौती कर दी है। अब जुलाई में आटे के कोटे में एक किलो, जबकि चावल के कोटे में आधा किलो की कटौती की गई है।

किस दाम पर क्या मिलेगा

खाद्य पदार्थ, गरीब, एपीएल, आयकरदाता, बाजार
सरसों तेल, 151, 156, 175, 180-210
रिफाइड तेल, 122, 127, 144, 165-175
साबुत माह, 55, 65, 89, 100-120
दाल चना, 33, 43, 65, 70-80
मलका, 60, 70, 98, 90-100
मूंग, 56, 66, 90, 100-110

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ