हिमाचल: पूर्व सैनिक को लग गया 20 लाख का चूना, आप ना करना ये गलती

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पूर्व सैनिक को लग गया 20 लाख का चूना, आप ना करना ये गलती


बिलासपुर।
देश प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों के बीच सूबे के बिलासपुर जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक पूर्व सैनिक ने छोटी से गलती के कारण 20 लाख रुपए गंवा दिए। बताया जा रहा है कि इस पूर्व सैनिक ने साइबर ठगों को ओटीपी बता दिया था।

इसी के सहारे इन ठगों ने पूर्व सैनिक के खाते में मौजूद 40,99,210 रुपए की राशि को 21,00,209 रुपए में बदल दिया। ठगों ने एक बार में ही यह पैसा नहीं निकाला। पहले तो उन्होंने पूर्व सैनिक के खाते से करीब 15 लाख रूपए की राशि निकाली। इसके बाद ठगों ने अगली बार 5 लाख रूपए पर हाथ साफ़ किया।

बैंक मैनेजर की सलाह पड़ी महंगी 

बतौर रिपोर्ट्स, पूर्व सैनिक दीवान चंद ने हाल ही में बैंक मैनेजर से नेट बैंकिंग सुविधा के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान बैंक मैनेजर द्वारा उन्हें बताया गया था कि वे स्वयं भी ऑनलाइन नेट बैंकिंग शुरू करा सकते हैं। इसके बाद दीवान चंद ने बैंक मैनेजर की सलाह पर उन्होंने गूगल पर पीएनबी का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया।

खुद ही डाला शातिरों की मांद में हाथ 

वहां मौजूद एक नंबर पर संपर्क करके उन्होंने नेट बैंकिंग शुरू करने की बात कही। इसके बाद उन्हें शातिरों की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश दिए जाते रहे। उस वक्त उन्हें फोन पर बताया गया कि सब कुछ करने के बावजूद बाद में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फेल हो जा रहा है।

इसी बातचीत के दौरान उन्होंने सामने से बात कर रहे व्यक्ति को अपने फोन पर आए ओटीपी नंबर की जानकारी दे दी। इसके बाद उनके मोबाइल पर बैंक अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आ गया। उनके अकाउंट में 40,99,210 रुपए थे, जो घटकर 26,00,209 रुपए रह गए। उसके बाद 5 लाख रुपए की और राशि उनके अकाउंट से कट गई।

इसी साल जनवरी में हुए थे रिटायर 

इससे अकाउंट बैलेंस 21,00,209 रुपए रह गया। अब करीब 20 लाख रूपए गंवाने के बाद तलाई थाना क्षेत्र के तहत नघ्यार पंचायत के मरुड़ा गांव निवासी पूर्व सैनिक दीवान चंद पुलिए के पास पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। मामले की पुष्टि घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर द्वारा की गई है।

उन्होंने बताया कि तलाई थाना में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आपको बता दें कि दीवान चंद इसी साल 31 जनवरी को इंडियन नेवी से रिटायर हुए हैं। ऐसे में उनके खाते में रिटायरमेंट के बाद मिले पैसे रखे हुए थे। जिस पर शातिरों ने हाथ साफ़ कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ