हिमाचल: पहले नशे में झूमा फिर उफनती खड्ड में कूद गया शख्स, हुआ कुछ ऐसा..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पहले नशे में झूमा फिर उफनती खड्ड में कूद गया शख्स, हुआ कुछ ऐसा..


मंडी।
हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश के दौर के बीच नदी-नाले उफान पर हैं। इसे लेकर प्रशासन द्वारा लोगों से नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। इस सब के बीच सूबे के मंडी जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आज सुबह जिले के बीचों-बीच बहने वाली सुकेती खड्ड में एक नशेड़ी शख्स ने छलांग लगा दी।

उक्त शख्स ने यह हैरान करने वाला कदम ड़डौर के पास उठाया। उफनाती खड्ड में छलांग लगाने वाला शख्स प्रवासी मजदूर बताया जा रहा है। उक्त शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह उस वक्त नशे में बुरी तरह से धुत्त था जब उसने यह कदम उठाया। वहीं, उसके द्वारा खड्ड में छलांग लगाने के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने शोर मचाया।

शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और कड़ी मशक्कत कर खड्ड में फंसे प्रवासी मजदूर को बाहर निकाला। बतौर रिपोर्ट्स, इस बात की जानकारी अब स्थानीय प्रशासन तक भी पहुंच गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी बल्ह समृतिका नेगी ने बताया कि नशे में धुत प्रवासी मजदूर की सुकेती खड्ड में फंसने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ