हिमाचल: पेट में उठा जोर का दर्द तो खाई दवा, पर वो तो जहर निकला- थम गई सांसें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पेट में उठा जोर का दर्द तो खाई दवा, पर वो तो जहर निकला- थम गई सांसें


मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकाघाट उपमंडल के तहत आते बलदवाड़ा क्षेत्र के अल्सोगी गांव निवासी एक 43 वर्षीय शख्स का दुखद निधन हो गया। बताया गया कि उक्त शख्स ने पेट दर्द होने पर दवा की जगह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और इसी गलतियो ने उसकी जान ले ली। 

जान गंवाने वाले शख्स का नाम अशोक कुमार पुत्र भाग सिंह था। इस हादसे के सम्बन्ध में सामने आ रही जानकारी के अनुसार अशोक रात के वक्त खाना खाने के बाद घर की निचली मंज़िल पर सोने गया हुआ था। इसी बीच देर रात उसके पेट में जोर का दर्द उठा। इसी दर्द से निजात पाने के लिए उसने पेट दर्द की दवा लेनी चाही, लेकिन उसने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। 

चार अस्पतालों में ले जाया गया पर नहीं बची जान 

इसके बाद जब उसकी तबियत और अधिक खराब हो गई तो उसने इस बारे में अपने घर वालों को बताया। ऐसे में घर वाले उसे रात के वक्त ही इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समैला ले गए जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए आगे के इलाज की खातिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदवाड़ा भेज दिया।

यहां पहुंचने के बाद भी जब उसकी हालत में सुधार नहीं आया तो उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया। इसके बाद भी स्थित ठीक ना होने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान अशोक कुमार की जान चली गई। इस बीच पुलिस तक भी इस घटना की खबर पहुंच गई। 

ऐसे में शख्स की मौत हो जाने का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल्य द्वारा की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ