हिमाचल: बच्चों को स्कूल ले जा रहे शख्स ने महिला पर चढ़ा दी कार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बच्चों को स्कूल ले जा रहे शख्स ने महिला पर चढ़ा दी कार


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित पपरोला के मेन बाजार के साथ लगते मझैरना चौक पर सुबह के वक्त यह दर्दनाक हादसा पेश आया। इस हादसे में कार के चपेट में आने के चलते एक महिला के पैर की एक अंगुली कटकर अलग हो गई।

बताया गया कि कार सवार शख्स अपनी पत्नी सहित बच्चों को कार में स्कूल छोड़ने जा रहा था। इस बीच पैदल ही वहां से गुजर रही माहिल कार की चपेट में आ गई। इसके बाद महिला को आनन-फाना में इलाज के लिए आयुर्वेद अस्पताल पपरोला ले जाया गया। यहां पर उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे के इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे में महिला के पैर की एक अंगुली कटकर अलग हो गई है, जिसके कहते उसे काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। महिला का नाम विमला देवी बताया जा रहा है, जो कि धरेड़ की रहने वाली है। वहीं, कार चालाक की पहचान सगूर निवासी रमेश कुमार के तौर पर हुई है। 

इस हादसे की जानकारी पुलिस को भी लग गई है। हादसे की पुष्टि बैजनाथ थाना के एएसआई भगत राम द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर तफ्तीश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ