हिमाचल: 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। इस सब के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश में आगामी 18 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।

आज 11 जिलों में बारिश के आसार

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज के दिन भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि आज के दिन किन्नौर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों आंधी चलने के साथ ही भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

12 से 14 तक होगी घनघोर बारिश

इसी तरह मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 12 से 14 जुलाई तक प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

इस बीच प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए नदी-नालों के समीप नहीं जाने को कहा है। अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। भारी वर्षा से सार्वजनिक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में प्रशासन व सरकार ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ