हिमाचल: सातवें दिन आ गया पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: सातवें दिन आ गया पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम


शिमला।
हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल के 1334 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 12,336 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 9,629 पुरुष और 2,707 महिलाएं शामिल हैं। अगले चरण की प्रक्रिया को लेकर फिलहाल मुख्यालय ने कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया है,क्योंकि इसे जिला स्तर पर किया जाता है।

ध्यान रहे कि हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के 1,334 पदों के लिए ये परीक्षा 3 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी। इस लिखित परीक्षा में कुल 69405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चेकिंग के बाद आज यानी रविवार को परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट citizenportal.hppolice.gov.in पर उलब्ध है। परिणाम जारी होते ही पुलिस विभाग की वेबसाइट क्रैश होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

वहीं, परीक्षा परिणाम के साथ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि भर्ती की आगामी प्रक्रिया संबंधित जिला स्तर पर पूरी की जाएगी। बता दें कि इससे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ