हिमाचल: गहरी खाई में समाया ट्रक, 6 थे सवार- तीन बचे, तीन की सांसें थमीं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: गहरी खाई में समाया ट्रक, 6 थे सवार- तीन बचे, तीन की सांसें थमीं


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा मनाली-लेह मार्ग पर केलंग से 42 किलोमीटर दूर दीपक ताल के पास पेश आया।

जहां बीआरओ के तहत काम करने वाली निजी कंपनी का एक ट्रक जो कि जिंगजिंगबार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था। रास्ते में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाया। हादसे में ट्रक के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, हादसे का पता चलने के बाद घायलों को सेना की एंबुलेंस में केलंग पहुंचाया गया।

वहीं, मृतकों के शव को शव सेना के जवान, पुलिस व स्‍थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाल पोस्टमोर्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे की पुष्टि एसपी लाहुल स्‍पीति मानव वर्मा द्वारा की गई है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वाले बीआरओ में काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी व मजदूर हैं।

उन्होंने बताया की घायलों को इलाज के लिए केलंग अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये रही मृतकों की पहचान 

  • लक्षदीप पुत्र रणवीर कुमार वार्ड नं एक गांव व डाकघर भंजल तहसील घनारी जिला ऊना
  • नीरज चौधरी पुत्र प्रेम सिंह गांव मांगूमेरा डाकघर अमरोह तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर पंजाब
  • ललित कुमार पुत्र बलबीर सिंह गांव भक्तपुर डाकघर तलाई तहसील झंडूता जिला बिलासपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ