HRTC की नई बसों का भी हांफना शुरू: अड्डे से 3Km पहले हुई बंद

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC की नई बसों का भी हांफना शुरू: अड्डे से 3Km पहले हुई बंद


कांगड़ा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सूबे के आम जन मानस के सफ़र को सुलभ बनाने के लिए निगम के बेड़े में नई बसों को शामिल किया गया है। ये नई बसें हिमाचल आने के बाद डिपुओं में भेज भी दी गई हैं और फर्राटे के साथ सडकों पर दौड़ती हुई भी नजर आ रही हैं। इस सब के बीच सूबे के कांगड़ा जिले से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। 

दरअसल, नालागढ़ से धर्मशाला के लिए चलाई जा रही एक नई नेवली बस बीच रास्ते में हांफ कर बंद हो गई। यह वाकया बस के कचहरी पहुंचने से पहले पेश आया। जहां से धर्मशाला बस अड्डे की दूरी 3 किलोमीटर के आसपास। वहीं, नई बस खराब होने की खबर सामने आने के बाद से निगम की खूब किरकिरी हो रही है। 

नई बसों के सड़क पर हांफने की घटना सामने आने के बाद संबंधित कंपनी पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बस के चालक ने बताया कि बस को नालागढ़ से लेकर आए हैं, यहां पहुंचने पर कोई दिक्कत आ रही है। इसलिए अब धर्मशाला एचआरटीसी कार्यशाला में संपर्क किया है और मैकेनिक बुलाया है। एक बार जांच करवानी पड़ेगी। ड्राइवर के मुताबिक़ बस की क्लच प्लेट में दिक्कत आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ