जयराम कैबिनेट: तबादलों से हटी रोक, 500 पद भरने को मंजूरी- जानें डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम कैबिनेट: तबादलों से हटी रोक, 500 पद भरने को मंजूरी- जानें डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित राज्य सचिवालय में आज गुरूवार को आयोजित की गई जयराम कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जहां कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक को हटा दिया गया है। 

अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी अब होगी पूरी 

वहीं, कैबिनेट द्वारा प्रदेश में चिकित्सकों के 500 पद भरने को मंजूरी दे दी गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार चिकित्सकों के 500 में से 300 पद वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से और 200 पद लोक सेवा आयोग के माध्‍यम से भरे जाएंगे। गौरतलब है कि सूबे के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी एक बड़ी समस्या बन गई हैं। ऐसे में सरकार द्वारा यह जरूरी और प्रभावी फैसला लिया गया है। 

तबादलों पर लिया बड़ा फैसला 

वहीं, कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटा दी गई है। बता दें कि सरकार ने हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगाई थी। विशेष परिस्थितियों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मंजूरी के बाद ही तबादले हो सकते थे। पर अब यह रोक हटा दी गई है। कर्मचारियों के पहले की तरह तबादले हो सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ