करसोग के पूर्व MLA मस्त राम पंखे से लटके मिले: छोड़ गए आखिरी ख़त

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

करसोग के पूर्व MLA मस्त राम पंखे से लटके मिले: छोड़ गए आखिरी ख़त


मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्थित करसोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे 75 वर्षीय मस्त राम ने एक होटल में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है।

मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अपनी मौत का खुद जिम्मेवार हूं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। मेरे बैग में जो 60,000 रूपए हैं वह पत्नी को दे दिए जाएं। उधर खबर है कि पुलिस ने घटनास्थल को सील कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वे रविवार शाम चार बजे होटल पहुंचे थे और ठहरने के लिए एक कमरा लिया था। वहीं, होटल में काम करने वालों ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद सुबह करीब 10:30 बजे उन्होंने चाय मंगवाकर पी थी। वहीं, आज सुबह के वक्त करीब 12:00 बजे उन्हें चेकआउट करना था।

बतौर रिपोर्ट्स, जब वे काफी समय बीत जाने के बाद भी बाहर नहीं आए। तो होटल के कर्मियों ने दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कोई जवाब नहीं है। ऐसे में होटल में मौजूद दूसरी चाभी से दरवाजे को खोला गया था। तो उनकी देह पंखे से लटकी हुई मिली।

इसके बाद होटल प्रबंधन द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

बता दें कि पूर्व विधायक मस्‍तराम कांग्रेस से टिकट मिलने पर दो बार करसोग से विधायक चुने गए थे। पहली बार वह 1993 से 1998 तक और दूसरी बार 2002 से 2007 तक विधायक रहे। मस्‍त राम की पहली पत्‍नी की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी पत्‍नी निर्मला चौहान अभी मौजूदा वक्त में प्रदेश कांग्रेस की सचिव हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ