हिमाचल में मानसून का रौद्र रूप: 24 घंटे में 8 स्वर्ग सिधारे- अभी है इतने दिन का अलर्ट- जानें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में मानसून का रौद्र रूप: 24 घंटे में 8 स्वर्ग सिधारे- अभी है इतने दिन का अलर्ट- जानें


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मानसून अपने चरम पर है। प्रदेश में अलग-अलग जगहों से बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण हो रहे हादसों की ख़बरें सामने आ रही हैं। इन हादसों में लोगों की मौत भी हो रही है। बीते 24 घंटे में शनिवार के दिन ही अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत होने की खबर है।

बिलासपुर में पानी के सैलाब में बहने, सोलन, चंबा व शिमला में सड़क दुर्घटनाओं, मंडी में खाई में गिरने व ऊना जिला में सर्पदंश से एक-एक व्यक्ति की जान गई हैं। वहीं, सिरमौर जिला में करंट और सर्पदंश से दो मौतें हुई हैं।

अलर्ट जारी, बाढ़ से भी रहें सावधान

इस सब के बीच भूस्खलन के कारण प्रदेश की सड़कें भी बाधित हो रखी हैं। वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग द्वारा आज भी प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज के लिए लाहुल स्पीति को छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों में आंधी चलने के साथ भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिक वर्षा के कारण नालों और खड्डों में बाढ़ आ सकती है। विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों के नजदीक न जाने का परामर्श दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ