मंडी। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा सराज में स्थित एक स्कूल से बड़ा ही परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित बटवाड़ा स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र को इस तरह से पीटा कि उसे खून की उल्टियां होने लगीं।
छात्र की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे इलाज के लिए अस्पताल तक ले जाना पड़ा। अभी के लिए छात्र को नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में भर्ती कराया गया है। वहीं, बच्चे के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में भी दी है।
औट थाने में शिकायत देते हुए बच्चे के पिता शिवराम ने बताया कि उनका बेटा बटवाड़ा स्कूल में पढ़ाई करता है। जहां शनिवार को अध्यापक देवराज ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटे की पिटाई करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई। ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उधर, इस मामले की पुष्टि करते हुए औट थाना प्रभारी ललित मंहत ने बताया कि छात्र नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। पिता की शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks