हिमाचल में मौसम बिगड़ने का येलो अलर्ट: यहां जानें कब और कहां खराब रहेगा मौसम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में मौसम बिगड़ने का येलो अलर्ट: यहां जानें कब और कहां खराब रहेगा मौसम


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश ने आम जन को गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन बारिश के कारण उनकी अन्य समस्याओं में इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में मौसम विभाग द्वारा मौसम बिगड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शिमला स्थित मौसम विभाग द्वारा 6 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार जताए गए हैं। विभाग ने 2, 3, 5 और 7 जुलाई के लिए मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा। कुछ ही दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। विभाग की भविष्यवाणी को मानें तो इस वर्ष सामान्य बारिश होने के आसार हैं।

विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में आवश्यक सेवाओं पानी और बिजली, संचार और संबंधित सेवाएं बाधित हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करें। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ