शिमला : हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।
यदि आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोग बुद्घिमान व्यक्तित्व के धनी होते हैं. उनमें एडमिनिस्ट्रेटिव पावर काफी अच्छी होती है. ऐसे लोग किसी भी समस्या को असानी से सॉल्व कर लेते हैं. इस साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना आपका ठीक-ठाक व्यतीत होगा.
मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. लेकिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.
वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपके संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी, लेकिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे और आपकी पैतृक सम्पत्ति में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज के दिन नए सम्बन्धों की शुरुआत ना करें.
मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपको अपनी संतान एवं प्रेम का साथ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के मामले में विजय मिलने की संभावना है. उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी, जिससे आप खुद में ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. क्या न करें-आज के दिन मानसिक चंचलता खुद पर हावी ना होने दें.
सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन आपको हड्डियों की समस्या बनी रहेगी. आपको अपने जीवनसाथी, प्रेम एवं संतान का पूरा साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता ना करें.
कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपके जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन व्यापार में किसी तरह का कोई जोखिम ना लें.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks