राशिफल 15 अगस्त : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 15 अगस्त : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें


शिमला :
हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।

यदि आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोग बुद्घिमान व्यक्तित्व के धनी होते हैं. उनमें एडमिनिस्ट्रेटिव पावर काफी अच्छी होती है. ऐसे लोग किसी भी समस्या को असानी से सॉल्व कर लेते हैं. इस साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना आपका ठीक-ठाक व्यतीत होगा.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपका अपने शत्रुओं पर दबदबा बना रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा, लेकिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपके प्रेम में कलह सम्भव है. अपने संतान की सेहत पर ध्यान दें. वाणिज्य एवं व्यापार ठीक रहेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन पैरों में लगी चोट को हल्के में ना लें.

धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपको अपने उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी, लेकिन भाग्य साथ देगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज का दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम में कलह होने की सम्भव है. आपका व्यापार काफी अच्छा रहेगा, जिससे धन की आवक बढ़़ेगी. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज के दिन शासन सत्ता पक्ष से ना उलझें.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आप सितारों की तरह चमकते रहेंगे. आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति में सुधार होगा. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई भी व्यापारिक निवेश ना करें.

तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग आज का राशिफल यहां देखें, क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ