राशिफल 16 अगस्त : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 16 अगस्त : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें


शिमला :
हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।

यदि आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्म लेने वाले लोग शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम करते हैं. आप, लोगों की सेवा करने को ही अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य मानते हैं. आप स्वभाव से बहुत दयालु और सहयोगी हैं. आपके लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होगा.

मेष राशि - (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका स्वास्थ्य एवं प्रेम ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन कुटुम्बों के स्वास्थ्य में लापरवाही ना करें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन ननिहाल पक्ष से झगड़ा ना करें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आपके प्रेम एवं व्यवसाय की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य भी ठीक है, बस अपने क्रोध पर काबू रखें. क्या न करें- आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आप भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा और प्रेम एवं व्यापार की स्थिति भी ठीक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन घरेलू कलह को बढ़ावा ना दें.

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपका किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम एंव व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज किसी भी चीज की अति से बचें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपके उलझे हुए आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. स्वास्थ एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपनी जुबान को अनियंत्रित ना होने दें.

तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग आज का राशिफल यहां देखें, क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ