राशिफल 18 अगस्त : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

    Loading......

adv

राशिफल 18 अगस्त : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें


शिमला :
हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।

यदि आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन पैदा हुए लोगों की निर्णय लेने की क्षमता बहुत अदभुत होती है. अक्टूबर में सरकारी तंत्र से लाभ संभावित है. नवंबर में आपको स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है. दिसंबर आपके लिए शुभता प्रदान करने वाला महीना होगा.

मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपके निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. आपका स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपका व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन जीवनसाथी से कलह की शुरुआत ना करें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन सरकारी तंत्र से ना उलझें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन विद्यार्थी पढ़ने-लिखने में समय व्यतित करें तो उनको अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी, लेकिन मन परेशान रहेगा. क्या न करें- आज के दिन कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपके धन की आवक बढ़ेगी, लेकिन मानसिक दबाव बना रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी भी नए व्यापार की शुरुआत ना करें.

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आपकी आय के नवीन श्रोत बनेंगे. संतान की सेहत और संगत पर ध्यान दें. क्या न करें- आज के दिन मानसिक दबाव में आकर कोई निर्णय ना लें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन रहेगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. क्या न करें- आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग आज का राशिफल यहां देखें, क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ