हिमाचल में बुरा हाल: चपरासी-चौकीदार बनने चले बीए-एमए पास, किया आवेदन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में बुरा हाल: चपरासी-चौकीदार बनने चले बीए-एमए पास, किया आवेदन


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। ऐसे में कई सारे मुद्दों पर विपक्ष द्वारा राजनीति की जा रही है। इसमें से एक अहम और बड़ा मुद्दा बेरोजगारी भी है। प्रदेश में बेरोजगारी का क्या आलम है, इस बात से तो आप सभी बखूबी वाकिफ होंगे। अगर नहीं हैं, तो यह खबर जरूर पढ़िए:- 

मामला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से जुड़ा हुआ है। दरअसल, बोर्ड द्वारा चपरासी, चौकीदार और ड्राइवर के कुल 8 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले लोगों की शैक्षणिक योग्यता 8वीं और 10वीं पास तय की गई है, लेकिन जो आवेदन आए हैं। वो हैरान करने वाले हैं और प्रदेश में बेरोजगारी की साफ़ तस्वीर को बखूबी पेश करते हैं। 

बतौर रिपोर्ट्स, इन पदों के लिए बीए से लेकर एमए तक पास कर चुके अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। वहीं, आवेदन करने वालों में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। वहीं, इन पदों के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या भी चकित करने वाली है। 

किस पद के लिए अबतक कितने आवेदन आए 

  • चपरासी के तीन पदों के लिए 740 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 
  • चालक के एक पद के लिए 160 आवेदन पहुंचे हैं।
  • चौकीदार के चार पदों के लिए भी बोर्ड के पास 338 अभ्यर्थियों के आवेदन पहुंचे हैं। 

अब इन आकंड़ों से एक बात तो पूरी तरह साफ़ हो गई है कि प्रदेश में युवा एक अदद सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए उच्च शिक्षित बेरोजगार युवा भी लाइन में खड़े हैं। बेरोजगारी का आलम यह है कि चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए कांगड़ा में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ