हिमाचल में BJP की राह मुश्किल: सर्वे रिपोर्ट से हाईकमान चिंतित- जयराम जा रहे दिल्ली

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में BJP की राह मुश्किल: सर्वे रिपोर्ट से हाईकमान चिंतित- जयराम जा रहे दिल्ली


नई दिल्ली/शिमला।
हिमाचल प्रदेश में साल के अंत तक चुनाव होने हैं। वहीं, सूबे में सत्तासीन दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा मिशन रिपीट कर रिवाज बदलने की बात कही जा रही है। इस सब के बीच सीएम जयराम ठाकुर को दिल्ली बुला लिया गया है। 

बतौर रिपोर्ट्स, इस यात्रा के दौरान उनका भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। बताया यह भी जा रहा है कि जानकारी के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने जो हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 सर्वे के लिए एजेंसी नियुक्त की थी, उसने रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है। 

अच्छी नहीं है रिपोर्ट 

रिपोर्ट आशा अनुरूप नहीं होने के कारण हाईकमान भी चिंतित है और बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में बीजेपी की राह मुश्किल नजर आ रही है। ऐसे में इस विषय पर भी दिल्ली में बातचीत की जा सकती है। गौरतलब है कि गृहमंत्री अमितशाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के दौरे पर आने वाले हैं। 

शाह हिमाचल में बनाएंगे रणनीति 

इससे पहले जयराम को दिल्ली बुलाया गया है। प्रदेश की टॉप लीडरशिप और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल के दौरे पर प्रदेश की टॉप लीडरशिप के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति भी तैयार करेंगे। 

आरएसएस भी हो गई है एक्टिव 

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऐसे पदाधिकारी जो पहले हिमाचल में कार्य कर चुके हैं ,वे भी इन दिनों प्रदेश में अनेक स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं. इन सब के बीच अमित शाह और जेपी नड्डा के इसी महीने हिमाचल दौरे से स्पष्ट है कि प्रदेश भाजपा पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुकी और बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ