ITBP जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 39 थे सवार; कई हुए शहीद

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

ITBP जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 39 थे सवार; कई हुए शहीद


पहलगाम।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अभी-अभी एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्थित चंदनवाड़ी में आईटीबी के जवानों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई और खाई में जा समाई। बस में कुल 39 जवान थे, जिसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे।

6 जवान हुए शहीद, बढ़ सकता है नंबर 

अबतक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 6 जवान शहीद हो गए हैं और 32 घायल हैं। वे अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर थे। हादसा चंदनवारी पहलगाम में हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में अनुमान है कि मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। 

ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा 

शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से वो सड़क किनारे नदी के किनारे गिर गई। यह हादसा तब हुआ जब सैनिक बस में सवार होकर चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया है, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ