विधानसभा जाने से पहले भड़के CM: चुभ गई बैनर में लिखी ये बात, पूछा- ये क्या है ?

Ticker

    Loading......

adv

विधानसभा जाने से पहले भड़के CM: चुभ गई बैनर में लिखी ये बात, पूछा- ये क्या है ?


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का अंतिम सत्र आज से शुरू हुआ। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों समेत सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं और सदन चलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। 

बैनर पर लिखा था:  अब तो आंखें खोलो सरकार

इस सब से पहले सीएम जयराम ठाकुर जब अपने सरकारी आवास ओकओवर से विधानसभा जाने को निकल रहे थे, तभी कुछ ऐसे घटित हुआ कि सीएम भड़क उठे। दरअसल, ओकओवर के बाहर नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात के इंतज़ार में खड़े थे।

इन कर्मचारियों ने अपने हाथों में एक बैनर लिया हुआ था, जिसे देखकर सीएम भड़क गए। इस बैनर पर लिखा हुआ था- अब तो आंखें खोलो सरकार। 

बात भी नहीं सुनी और गाड़ी में बैठकर चले गए 


अब यही बात सीएम जयराम को चुभ गई और वो वहां मौजूद कर्मचारी नेता से पूछ बैठे कि ये क्या है ? 

इतना ही नहीं सीएम जयराम यह सवाल पूछने के बाद वहां एक पल नहीं रुके और कर्मचारियों की बात सुने बिना ही गुस्से में गाड़ी में बैठकर विधानसभा सत्र के लिए रवाना हो गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ