हिमाचल पर भारी आफत: दीवार तोड़कर घर में घुसा मलबा, अंदर सो रही थीं नानी-दोहती

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पर भारी आफत: दीवार तोड़कर घर में घुसा मलबा, अंदर सो रही थीं नानी-दोहती


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन काफी आफत भरा रहा। मौसम विभाग का अनुमान सच हुआ और प्रदेश के अधिकांश्तर इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कई जगहों से बदल फटने की घटनाएं भी रिपोर्ट की गई है। मामला कुल्लू जिले का है, जहां आज के दिन बारिश ने भारी तबाही मचाई है। 

घर में सोई हुई थीं दोनों 

यहां स्थित आनी उपमंडल में चवाई के खदेड गांव में एक महिला और लड़की की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे दोनों अपने घर में सो रही थीं। इसी दौरान घर के पीछे से भूस्‍खलन होने के कारण मलबा उनके घर की दीवार को तोड़ता हुआ अंदर जा पहुंचा और वे दोनों ही उसके चपेट में आ गईं। 

बचाने का प्रयास किया, लेकिन..

मिली जानकारी के अनुसार यहां रात के वक्त हुई भारी बारिश के कारण यह हादसा पेश आया। बताया गया कि बारिश के चलते ही रात को घर के पीछे भूस्‍खलन होने से डंगा भी गिर गया व मलबा सीधे ही अंदर पहुंच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन देर हो चुकी थी। 

महिला का नहीं था परिवार

जान गंवाने वाली महिला का नाम चबेलू देवी (55 वर्ष) था, जो कि खदेड गांव की रहने वाली थी। जबकि महिला कि 17 वर्षीय दोहती का नाम कृतिका था, जिसका घर ऊर्टू निरमंड में पड़ता है। बताया गया कि महिला के पति की मौत हो चुकी है व उसका कोई बेटा नहीं था। इस कारण महिला के साथ उसकी दोहती रहती थी।

मौके पर ही होगा पोस्टमोर्टम 

वहीं, घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है।  प्रशासन की ओर से चिकित्सकों की टीम घटनास्थल पर भेज दी है। मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। बतौर रिपोर्ट्स, यहां पर लगातार हो रही बारिश से  जिला में भारी नुकसान हुआ है। लोगों से पेड़ पौधे भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आ गए, जबकि कई लोगों का सामान बह गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ