हिमाचल में कल से घनघोर बारिश का अलर्ट: इन 8 जिलों के लोग रखें ख्याल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कल से घनघोर बारिश का अलर्ट: इन 8 जिलों के लोग रखें ख्याल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम का कहर अभी आगे भी जारी रहने वाला है। आज के दिन भी प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने की आशंका है। इस सब के बीच प्रदेश में कल के दिन के लिए मौसम विभाग द्वारा 8 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कल बुधवार को 8 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार लाहुल स्पीति, ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में घनघोर बारिश होने की संभावना है। 

इस दौरान बारिश के साथ-साथ तेज आंधी चलने का भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, आज कुछ स्‍थानों पर बारिश की संभावना के बीच सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई है। हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कुछ ही स्थानों पर वर्षा हो सकती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ