हिमाचल: बेटे को पढ़ने के लिए कहा, तो उठा लिया यह कदम- पसरा मातम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बेटे को पढ़ने के लिए कहा, तो उठा लिया यह कदम- पसरा मातम


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही आत्महत्या के मामलों की संख्या ने सभी को परेशान कर रखा है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले से रिपोर्ट हुआ है। जहां के ज्वालामुखी क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

बताया जा रहा है कि किशोर ने यह खौफनाक कदम केवल इस वजह से उठा लिया क्योंकि उसके परिजनों ने उसे पढ़ने के लिए बोला था। इसी बात से नाराज होकर उसने फंदा लगा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 जुलाई को किशोर नींबू के पेड़ पर चढ़ा हुआ था। 

टांडा ले गए पर नहीं बचाया जा सका 

इसी दौरान उसके घरवालों ने उसे पढ़ाई करने के लिए कहा, तो उसने तैश में आकर घर का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद अंदर ही उसने फंदा लगा लिया। किशोर द्वारा यह कदम उठाए जाने की भनक लगते ही परिजन उसे आनन-फानन में इलाज कराने के लिए ज्वालामुखी अस्पताल ले गए। 

जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगामी इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके बाद टांडा में ही इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ