सोलन। हिमाचल प्रदेश में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। ताजा हादसे की खबर सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सामने आई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए बद्दी के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
तीन युवक थे बाइक पर सवार
यह हादसा बद्दी बाईपास मार्ग पर पेश आया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से चपेट में ले लिया और बाइक ट्रक के आगे ही फंस गई। इसके बाद ट्रक ने बाइक को करीब 300 फुट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के वक्त बाइक पर तीन युवक सवार था। इसमें से एक की ट्रक के चपेट में आ जाने के कारण जान चली गई।
तीसरा युवक बाल-बाल बचा
जबकि, बाइक पर सवार दूसरे युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, तीसरा सही सलामत बच गया। इस बीच हादसा होने का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
काफी तेज रफ़्तार था ट्रक वाला!
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया है कि ट्रक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि बाइक से टक्कर लगने के बाद भी काफी दूर तक ब्रेक लगने के बाद भी नहीं रुका। ऐसे में पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks