सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेज-2 में एक दंपति का शव बरामद किया गया था। मृतक पति-पत्नी यूपी स्थित सुल्तानपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में अबतक यह बात सामने आई है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति फंदे में झूल है।
बेड पर थी महिला: पति फंदे से झूल रहा था
बतौर रिपोर्ट्स, मृतक महिला अपनी दोनों बेटियों को पड़ोस में रहने वाले गुलशन मेहता की पत्नी के पास यह कह कर छोड़ आई थी कि वह 5 बजे उन्हें यहां से ले जाएगी। ऐसे में काफी समय बीत जाने के बाद जब उनकी पड़ोसन बेटियों को लेकर घर पहुंची तो पाया कि महिला बेड पर मृत पड़ी है और उसका पति फंदे से झूल रहा है।
मृतक शख्स का नाम रिंकू तिवारी था, जो कि उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर जिले के कमलपुर पिकार गांव का निवासी था। रिंकू अपनी पत्नी प्रिया और दो बेटियों के साथ बद्दी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फेस दो में रहता था। रिंकू फाइनांस का काम करता था।
जांच में जुटी पुलिस : पति के शरीर पर निशान नहीं
उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मामले की पुष्टि डीएसपी नवदीप सिंह और थाना प्रभारी दया राम ठाकुर द्वारा की गई है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली है।
शुरूआती तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई होगी, जिसके बाद यह पूरा कांड हो गया।
पति के शरीर पर कोई निशान नहीं है। घर का दरवाजा भी खुला था। महिला के पिता को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks