मणिमहेश यात्रा के दौरान गौरीकुंड में श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत: हुआ निधन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

मणिमहेश यात्रा के दौरान गौरीकुंड में श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत: हुआ निधन


चंबा।
कोरोना काल बीतने के बाद इस साल सुचारू रूप से शुरू की गई हिमाचल प्रदेश की पवित्र मणिमहेश यात्रा में एक के बाद एक मुश्किलें खड़ी हो जा रही हैं। कभी भूस्खलन, तो कभी बारिश। इस सब के बीच यात्रा क्षेत्र में मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। अब इसी बिगड़े मौसम के बीच एक श्रद्धालु की मौत होने की खबर सामने आई है। 

बेटे के साथ यात्रा पर आया हुआ था 

मृतक श्रद्धालु पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला था, जिसका नाम अश्वनी कुमार(54) पुत्र बलदेव राज बताया जा रहा है। अश्वनी कुमार अपने बेटे शुभम के साथ मणिमहेश यात्रा पर आया हुआ था। इस दौरान गौरीकुंड पंहुचने पर अश्वनी कुमार की अचानक तबीयत खराब हुई और जबतक कुछ किया जाता उसकी मौत हो गई। 

परिजनों को सौंप दिया गया है शव 

खबर लिखे जाने तक सामने आई जानकारी के अनुसार मृतक का शव भरमौर सिविल अस्पताल लाया गया था। जहां पर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक अश्वनी कुमार गुरदासपुर में सब्जी का कारोबार करते थे। उसकी मौत होने की पुष्टि मंडल अधिकारी असीम सूद ने की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ