हिमाचल: मां-बेटे करते थे नशा तस्करी, चरस की खेप के साथ चार हुए अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: मां-बेटे करते थे नशा तस्करी, चरस की खेप के साथ चार हुए अरेस्ट


बिलासपुर।
हिमाचल प्रदेश में नशा और उसकी तस्करी का धंधा एक बड़ी समस्या है। पुलिस द्वारा लगातार सख्त एक्शन लिए जाने के बावजूद भी आए दिन इस तरह के मामले सामने आ ही जाते हैं। ताजा मामला बिलासपुर जिले का है, जहां पर मां-बेटे समेत कुल चार लोगों को चरस की खेप के साथ अरेस्ट किया गया है। 

आरोपियों के पास से कुल 117 ग्राम चरस बरामद की गई है। एसआईयू की टीम ने गश्त के दौरान जुखाला से मलोखर सड़क पर स्थित त्रिवेणी घाट से इन सभी को अरेस्ट किया है। बताया गया कि ये सभी गश्त पर निकली पुलिस को देख घबरा गए थे और मौके से भागने का प्रयास किया था। 

इस दौरान उन्होंने एक लिफाफे में बंद कोई वस्तु को झाड़ियों के किनारे फेंक दी थी, लेकिन पुलिस ने जब पूछताछ कर तलाशी ली तो फींकी हुई चीज कुछ और नहीं बल्कि चरस निकली। इसके बाद पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर चारों को अरेस्ट कर लिया। 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 

  • ममता शर्मा पत्नी गोपाल शर्मा गांव मंडी भराड़ी डा। रघुनाथपुरा तहसील सदर
  • महेंद्र कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी नवगांव तहसील अर्की जिला सोलन
  • रविंद्र सिंह पुत्र लेख राम गांव बगड़ डाकघर निचली भटेड़ तहसील सदर
  • साजन पुत्र गोपाल शर्मा निवासी गांव मंडी भराड़ी डाकघर रघुनाथपुरा तहसील

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ