हिमाचल की कार खाई में समाई: कहां गया ड्राइवर पता नहीं, पास ही है नदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल की कार खाई में समाई: कहां गया ड्राइवर पता नहीं, पास ही है नदी


देहरादून/शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला निवासी एक शख्स की कार अपने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में हादसे का शिकार हो गई। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा देहरादून के विकासनगर में त्यूणी थाना क्षेत्र के अणु गांव के पास पेश आया। जहां कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 

सामने आ रही शुरूआती जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में एक ही शख्स सवार था, लेकिन अभी तक उसका भी सुराग नहीं लग सका है। कार के अन्दर से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ है। जिससे चालक की पहचान नवीन शर्मा पुत्र अमीरचंद निवासी ग्राम धगोली तहसील चिड़गांव जनपद शिमला के रूप में हुई है।

कार के अन्दर नहीं मिला कोई, पास में है नदी 

मिली जानकारी के मुताबिक़ जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां नदी बहती है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कहीं चालक नदी में न गिर गया हो। खबर लिखे जाने तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई के आस-पास की जगहों के साथ ही नदी में भी रेस्क्यू शुरू किया है। 

घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे हुए हैं। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने कार के पास पहुंचकर कार की तलाशी भी ली थी, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा था। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इस हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ