हिमाचल की बेटी का शानदार प्लेसमेंट: लाखों के सालाना पैकेज पर मिली जॉब

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल की बेटी का शानदार प्लेसमेंट: लाखों के सालाना पैकेज पर मिली जॉब


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा जिले के तहत आते पालमपुर के गांव रजेहड़ की रहने वाली शगुन कटोच ने अमेजन इंडिया कंपनी में शानदार प्लेसमेंट हासिल की है। 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा शगुन कटोच को अमेजन इंडिया में 45।50 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला है।

शगुन ने यह नौकरी पाने के लिए करीब 12 सप्ताह तक ऑनलाइन इंटरव्यू दिए और यह सफलता उनके हाथ लगी।

शगुन के पिता एसडीएम कार्यालय पालमपुर में सेवारत हैं, जबकि माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहड़ा में बतौर शिक्षक सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बारहवीं कक्षा की पढा़ई डीएवी स्कूल पालमपुर से की है। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो एचएम सूर्यवंशी और कुलसचिव प्रो विनोद कपूर ने शगुन को बधाई दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ