जेईई मेन में चमके हिमाचल के सितारे: छात्राओं में वाणी अव्वल, बताया सफलता का मंत्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जेईई मेन में चमके हिमाचल के सितारे: छात्राओं में वाणी अव्वल, बताया सफलता का मंत्र


शिमला।
जेईई मेन के परिणाम आ गए हैं और इसमें देवभूमि हिमाचल प्रदेश के भी कई मेधावी चमके हैं। इन छात्र-छात्राओं ने दिनरात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला की वाणी पराशार जेईई मेन के हुए दो सेशन में 99.64 परसेंटाइल हासिल कर स्टेट गर्ल्स टॉपर बनी हैं।

एस्पायर कोचिंग से करती थीं तैयारी 

वाणी ने शिमला के हिल ग्रोव स्कूल से जमा दो तक की शिक्षा हासिल की है। वहीं, एस्पायर कोचिंग संस्थान से प्रशिक्षण लिया। वाणी के पिता ठेकेदार हैं व माता शिक्षिका हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए बताया कि घर, स्कूल से लेकर कोचिंग संस्थान में शिक्षा का बेहतर माहौल मिला। इसके दम पर ही सफलता प्राप्त की है। 

ज्यादा नहीं बल्कि नियमित पढ़ाई से हुईं सफल 

वाणी की मानें तो उन्होंने रोजाना 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की। वाणी बताती हैं कि ज्यादा नहीं बल्कि नियमित पढ़ाई ही उनकी सफलता का मूलमंत्र रहा। वाणी का लक्ष्य बिट्स पिलानी राजस्थान में प्रवेश लेना है। वहीं वाणी आईआईटी हैदराबाद में प्रवेश लेने के लिए भी प्रयास करेगी। वाणी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बनना चाहती हैं। उनका मानना है कि इसमें भविष्य की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ