हिमाचल: बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलटी- बिलखते हुए पहुंचे अभिभावक

Ticker

adv

हिमाचल: बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलटी- बिलखते हुए पहुंचे अभिभावक


ऊना।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर आज भी जारी है। ताजा हादसे की खबर सूबे के ऊना जिले से सामने आई है। यहां स्थित लमलेहड़ी में आज दोपहर के वक्त एक स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में बस सवार बच्चों के घायल होने की सूचना है। इन सब को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया है। 

बताया गया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल में छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी। इस दौरान बस में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। इसी दौरान लमलेहड़ी में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बना गया। 

बच्चों के अभिभावक भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, इस बारे में जानकारी पाते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, हादसा किस वजह से हुआ यह वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है। 

हादसे में चार बच्चों को चोट लगने की बात सामने आई है। इन सब का इलाज जारी है। हादसे की पुष्टि एएसपी प्रवीण धीमान ने की है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। बच्चों का इलाज जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ