हिमाचल: पहाड़ी से गिरा पत्थर- नीचे से गुजर रही थी कार, तीन लोग थे सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पहाड़ी से गिरा पत्थर- नीचे से गुजर रही थी कार, तीन लोग थे सवार


मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रदेश भर में जारी भूस्खलन और पहाड़ खिसकने की ख़बरों के बीच आज चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हनोगी माता मंदिर के पास से गुजर रही गाडी पर अचानक से एक पत्थर आ गिरा। 

इस हादसे के वक्त कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही जान चली गई। जबकि, कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उधर, हादसे का पता चलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। 

इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। हादसे की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा की गई है। हादसे में घायल हुए लोग कुल्लू में महेंद्रा फाइनांस में काम करते थे और मंडी की तरफ लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। 

मृतक और घायलों की पहचान 

रवि कुमार (30) पुत्र राज कुमार छतर भद्रवाड़ सरकाघाट (मृतक) 

धर्मेंद्र (39) पुत्र राम कृष्ण गहरा सरकाघाट (घायल)

रमेश कुमार (40) पुत्र रूप लाल भद्रवाड़ (घायल)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ