हिमाचल: हाइवे से गुजर रही थी कार- अचानक से धंस गया फ्लाईओवर, दो गाड़ियां पहुंचीं नीचे

Ticker

    Loading......

adv

हिमाचल: हाइवे से गुजर रही थी कार- अचानक से धंस गया फ्लाईओवर, दो गाड़ियां पहुंचीं नीचे


सोलन।
हिमाचल प्रदेश में आज बारिश कहर बनकर टूटी। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से बादल फटने, भूस्खलन, सड़कें दुकानें बह जाने जैसे ढेरों ख़बरें सामने आई है और कई लोगों की मौत भी हुई है। इस सब के बीच प्रदेश के सोलन जिले स्थित शमलेश में भी एक हादसा पेश आया। 

जब टनल को जाने वाला फ्लाईओवर एक तरफ से गिर गया। बताया जा रहा है कि जब एक गाडी उस हाइवे से गुजर रही थी। तभी फ्लाईओवर के एक हिस्से की सड़क अचानक से धंस गई और दो गाड़ियां भूस्खलन के साथ नीचे आ गिरीं। हादसे का शिकार हुई एक गाड़ी वहीं पर खड़ी थी, जबकि दूसरी फ्लाईओवर से गुजर रही थी। 

कार में सवार एक शख्स चोटिल भी हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। प्रशासन की टीम मौके पर है। मार्ग को सही कराने का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ