हिमाचल का मौसम: आज 11 जिले अलर्ट, अभी के लिए इतने दिन रहना है सावधान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल का मौसम: आज 11 जिले अलर्ट, अभी के लिए इतने दिन रहना है सावधान


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मानसून का रुआब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज भी प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं। 

अगले चार दिनों तक रखें ख्याल 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 09 अगस्त 2022 से 13 अगस्त 2022 तक निम्न एवं उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान लोगों को नदी और नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है। कई जगहों पर भूस्खलन को लेकर भी सावधान किया गया है।

इन 11 जिलों के लिए है येलो अलर्ट 

मौसम विभाग ने आज के लिए लाहुल स्पीति को छोड़कर बाकी के सभी 11 जिलों में आंधी चलने और भारी बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी कि 11 अगस्त तक मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ