हिमाचल मौसम: अलर्ट के बीच बारिश जारी, जानें कबतक जारी रहेगा दौर- ये जिले अलर्ट पर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल मौसम: अलर्ट के बीच बारिश जारी, जानें कबतक जारी रहेगा दौर- ये जिले अलर्ट पर


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज के दिन के लिए मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था, जो कि सही साबित हुआ है। प्रदेश की राजधानी शिमला समेत अन्य कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इसके चलते भूस्खलन का ख़तरा भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। 

आज के लिए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था। वहीं, 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 19 अगस्त तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। आज के लिए चार जिलों लाहुल स्पीति, किन्नौर, बिलासपुर व हमीरपुर के लिए आंधी व भारी वर्षा होने का यलो अलर्ट जारी किया है। 

कल 15 अगस्‍त को भी मौसम इसी तरह का रहने की संभावना है। अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है और संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में पानी, बिजली व संचार  सेवाओं में व्यवधान हो सकता है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ