हिमाचल: महिला को क्या पता था कि घर से बाहर जाते ही विधवा हो जाएगी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: महिला को क्या पता था कि घर से बाहर जाते ही विधवा हो जाएगी


चंबा।
हिमाचल प्रदेश में लगभग रोजाना किसी ना किसी जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया ही जाता है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के चंबा जिले से सामने आया है। जहां एक 51 वर्षीय शख्स ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जान दे दी। मृतक शख्स जिले के उपमंडल पांगी के गांव चौकी का रहने वाला था। 

सबसे पहले भाई ने बेसुध पड़ा पाया 

जहर निगलने वाले शख्स का नाम भीम सिंह पुत्र देवी सिंह था। बताया गया कि जिस वक्त भीम सिंह ने यह खौफनाक कदम उठाया उसकी पत्नी घर से बाहर गई हुई थी। इसी बीच उसके पति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। मृतक के भाई ने इस बारे में पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया है। 

मृतक के भाई करतार सिंह के अनुसार मंगलवार देर रात घर लौटने पर उसने अपने भाई को घर के बाहर बेसुध पड़ा हुआ पाया। इसके बाद वह अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल किलाड़ ले गया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। 

6 साल के बेटे को भी छोड़ गया है पीछे 

अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उषर, मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

मृतक शख्स अपने पीछे पत्नी और 6 साल के बेटे को छोड़ गया है। मृतक की पत्नी ने इस मामले में कोई शाख भी जाहिर नहीं किया है। ऐसे में आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस को काफी परेशानी हो रही है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अशोक राणा द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ