हिमाचल में HRTC बस की चोरी: बस अड्डे से उड़ा ले गया शख्स- ऐसे पकड़ाया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में HRTC बस की चोरी: बस अड्डे से उड़ा ले गया शख्स- ऐसे पकड़ाया


शिमला।
हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला जिले के तहत आते रोहड़ू डिपो से हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस चोरी हो गई। यह बस न्यू बस स्टैंड रोहड़ू पर खड़ी था, जहां से बीती रात इसी चुरा लिया है। इस चोरी का पता तब चल सका जब बस का ड्राइवर मौके पर पहुंचा और पाया कि बस वहां मौजूद ही नहीं है। 

इसके बाद परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जब इधर-उधर बस की खोज की तो बस का कोई अता-पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिवहन निगम ने बस चोरी की शिकायत रोहड़ू पुलिस थाना में दर्ज करवाई। उधर, पुलिस ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी बस को छैला के पास से बरामद कर लिया। 

एक शख्स भी पकड़ाया है- पूछताछ जारी 

पुलिस द्वारा एक शख्स को अरेस्ट किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले में परिवहन निगम द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में न्यू बस स्टैंड में कार्यरत रात्रि चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है।

परिवहन निगम रोहड़ू के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि परिवहन निगम की बस (एचपी10-6420) रात को बस स्टैंड पर खड़ी थी तथा सुबह 9 बजे चालक ने बस को लेकर चिड़गांव जाना था लेकिन जब चालक मौके पर पहुंचा तो बस वहां नहीं थी। दूसरी तरफ एसएचओ रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि बस बरामद कर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ