हिमाचल पुलिस को बड़ी सफलता: लाखों की चरस बरामद, तस्कर अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पुलिस को बड़ी सफलता: लाखों की चरस बरामद, तस्कर अरेस्ट


मंडी/कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का ताजा मामला सूबे के मंडी जिले से सामने आया है। जहां जिला पुलिस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक 47 वर्षीय चरस तस्कर को अरेस्ट किया है। पुलिस थाना बल्ह की टीम ने आरोपी शख्स के पास से 2.114 किलोग्राम चरस बरामद की है। 

5 लाख से अधिक है नशे की कीमत! 

बरामद किए गए नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है। आरोपी की पहचान बुधराम पुत्र रामू राम गांव कुकड़ी डाकघर फोजल तहसील और जिला कुल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को यह सफलता गश्त के दौरान हासिल हुई। 

बताया गया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान नागचला के पास से पैदल ही गुजर रही थी। इसी बीच एक शख्स जो कि वहां से गुजर रहा था, पुलिस को देखकर घबरा गया। ऐसे में शक होने पर जब पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से लाखों रूपए का नशा बरामद किया गया। 

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज 

ऐसे में पुलिस ने नशे की खेप को अपने कब्जे में लेने के बाद आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ