जयराम कैबिनेट की बैठक संपन्न: मानसून सत्र के बीच इन फैसलों पर लगी मुहर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम कैबिनेट की बैठक संपन्न: मानसून सत्र के बीच इन फैसलों पर लगी मुहर


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज विधानसभा सत्र में आयोजित मानसून सत्र का पहला दिन समाप्त होने के बाद कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा की अहम फैसले लिए गए हैं। 

  • हिमाचल सरकार ने राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन बिल (FRBM) में संशोधन को मंजूरी दी है। अब सरकार इस संशोधन विधेयक को मानसून सत्र के दौरान सदन में लाएगी।
  • कैबिनेट की बैठक में नौणी स्थित बागवानी एवं वानिकी विश्व विद्यालय में सहायक प्राध्यापकों के समकक्ष 22 पदों को भरने की मंजूरी दी गई। 
  • समीरपुर में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने का निर्णय लिया गया। 
  • कांगड़ा के गढज़मूला स्थित ITI को मॉडल ITI करने का निर्णय लिया गया।
  • बंगाणा स्थित ITI में तीन नए ट्रेड और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ में दो नए ट्रेड शुरू करने की भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। 
  • गढ़ागुशेणी ITI में भी दो नए ट्रेड प्रारंभ करने को मंजूरी दी गई। 
  • शिमला जिला के देहा में फायर पोस्ट खोलने का निर्णय लिया गया। 
  • सलोधा व भटोली में दो नए पटवार सर्कल खोलने को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। 
  • सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणाओं को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ