जयराम कैबिनेट की बैठक आज: विस सत्र के बाद होगी, ये एजेंडे होंगे शामिल- जानें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम कैबिनेट की बैठक आज: विस सत्र के बाद होगी, ये एजेंडे होंगे शामिल- जानें


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का अंतिम सत्र आज से शुरू हो गया है। वहीं, आज का सत्र समाप्त होने के बाद विधानसभा परिसर में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा। 

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली यह कैबिनेट बैठक कई मायनों में अहम है। इस बैठक में कई प्रमुख एजेंडा आइटम्स को शामिल किया गया है। तो फिर आइये एक नजर डाल लेते हैं, उन विषयों पर जिनकी चर्चा आज की कैबिनेट बैठक में होनी है। 

  • बैठक के लिए एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव देने का भी एजेंडा जा चुका है। 
  • बैठक में कर्मचारियों के मुद्दों के अलावा कई शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों के स्तरोन्नयन के मुद्दे भी जाएंगे। 
  • बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जा रहे विधेयकों के ड्राफ्ट पर चर्चा होगी। 
  • वित्त विभाग की ओर से एक संशोधित विधेयक यहां पर लाया जा रहा है जिसमें अधिक बजट खर्च को मंजूरी दिलाने का प्रावधान होगा। वर्ष 2014-15 में तत्कालीन सरकार ने मंजूर बजट से अधिक पैसा खर्च किया था। तब सप्लीमेंटरी बजट से भी ज्यादा राशि खर्च की गई थी लिहाजा अब विधानसभा में जाकर ही सरकार को मंजूरी लेनी होगी।
  • इसके अलावा शहरी विकास से संबंधित संशोधित विधेयक और कुछ अन्य विधेयकों को भी यहां मंजूरी के लिए लाया जाएगा। 
  • इसके साथ कर्मचारियों की वेतन विसंगति से जुड़े मामलों को भी वित्त विभाग द्वारा इस बैठक में लाया जा सकता है। 
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई पिछले दिनों की घोषणाओं को भी यहां लाया जाएगा जिसमें कई स्कूल, चिकित्सा संस्थान अपग्रेड करने के मामले हैं। 
  • 15 अगस्त को सरकार कर्मचारी वर्ग के लिए क्या घोषणा करेगी इसके संबंध में भी चर्चा होने की संभावना है। 
  • सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग को उनसे जुड़े सभी मसलों को इस बार कैबिनेट में लाने को कहा गया है। क्योंकि पिछली बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना नहीं थे लिहाजा इस बार उनके साथ चर्चा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ