जयराम कैबिनेट की 5 दिन में दूसरी बैठक: डेट आई सामने, ये फैसले हैं पाईपलाइन में..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम कैबिनेट की 5 दिन में दूसरी बैठक: डेट आई सामने, ये फैसले हैं पाईपलाइन में..


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में साल के अंत तक चुनाव आने हैं। ऐसे में सरकार ने सत्ता वापसी के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रखा है। इस सब के बीच प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने 5 दिनों के भीतर ही दूसरी बार कैबिनेट की बैठक बुला ली है। 

प्रदेश विधानसभा में जारी मानसून सत्र के बीच आयोजित की जा रही यह दूसरी कैबिनेट बैठक होगी। इससे पहले मानसून सत्र के पहले दिन यानी कि 10 अगस्त को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया था। इसके बाद अब आगामी 13 अगस्त को अगली बैठक बुलाई गई है। 

आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगी राहत 

यह बैठक विधानसभा मानसून सत्र की समाप्ति के बाद आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने हैं। इसमें से सबसे महत्वपूर्ण है आउटसोर्स कर्मचारियों की लिए नीति बनाने का फैसला। 

पीरियड आधारित एसएमसी शिक्षकों को भी मिलेगी राहत 

सूत्रों द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार जयराम ठाकुर इसे लेकर आगामी 15 अगस्त को बड़ा ऐलान कर सकते हैं। 15 अगस्त पर होने वाली घोषणाओं को लेकर भी इस बैठक में निर्णय लिए जाने की संभावना है। वहीं, मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में पीरियड आधारित एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव देने का एजेंडा फिर आगे टाला गया था। 

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार द्वारा इस विषय पर भी निर्णय लिया जा सकता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब दो सप्ताह पहले घोषणा की थी कि इस मुद्दे को अगली कैबिनेट में ले जाएंगे। इस बीच तीसरी कैबिनेट बैठक होने वाली है, लेकिन अबतक इसपर सरकार ने फैसला नहीं लिया। आपको बता दें कि इन शिक्षकों के लिए अवकाश की कोई व्यवस्था नहीं है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ